IRCTC दे रहा है सस्ते में तिरुपति बालाजी के दर्शन का मौका, सिर्फ इतने रुपये होंगे खर्च

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी IRCTC बेहद ही किफायती कीमत पर आपको भगवान वेंकेटेश्वर का दर्शन कराने का ऑफर दे रहा है. इसके लिए IRCTC आंध्र प्रदेश की तिरुपति के टिकट समेत कई सुविधा दे रही है. इसके लिए IRCTC ने आकर्षक टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के तहत श्रद्धलुओं को तिरुपति शहर के पास तिरुचानुरू स्थित देवी पद्मावती के दर्शन का मौका मिल रहा है.

क्या है टूर की तारीख और ठहरने की सुविधा
IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम 'तिरुपति देवस्थानम' रखा है, जिसके लिए आपको हवाई सफर के जरिए आपको ले जाया जाएगा. इसमें भगवान बालाजी, पद्मावती मंदिर और काहलाहस्ती मन्दिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस टूर के लिए 15 फरवरी, 22 फरवरी, 29 फरवरी, 7 मार्च, 14 मार्च और 21 मार्च की तारीख तय की गई है. इसके लिए श्रद्धालुओं को होटल राज पार्क या होटल फॉर्च्युन केंसेज या इसी श्रेणी के अन्य होटल में ठहराया जाएगा.