हज यात्रा 2020: दूसरी किश्त नहीं दे पाए हज यात्री तो न हों परेशान, एक साथ कर सकेंगे जमा

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हज यात्रा को लेकर चल रहे असमंजस के बीच दूसरी किस्त फिलहाल स्थगित कर दी है। यदि हज यात्रा होती है तो यह किस्त तीसरी व अंतिम घोषित होने वाली किश्त के साथ दे सकेंगे। यह फैसला सऊदी सरकार के निर्देश के बाद लिया गया है। हज समिति अध्यक्ष शमीम आलम ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सऊदी सरकार ने हज होने या न होने पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने सभी से आगे की प्रक्रिया को रोकने और किसी तरह का करार न करने के निर्देश दिए हैं।


केंद्रीय हज कमेटी के माध्यम से जिन्हें हज पर जाना है, उन्हें पहले दो किस्तें एडवांस में जमा करनी होती हैं। पहली किस्त जमा हो चुकी है और दूसरी के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी थी। तीसरी किस्त जाने से कुछ समय पहले जमा करानी होती है। उन्होंने कहा है कि अगर सऊदी अरब सरकार हिन्दुस्तान के हाजियों को हज पर बुलाने की इजाजत देती है और जो यात्री अभी तक दूसरी किस्त जमा नहीं कर पाए हैं, वह तीसरी किस्त के साथ जमा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में हज यात्रियों को नहीं बुलाया जाता है तो जमा की गई समस्त धनराशि और पासपोर्ट प्रत्येक हज यात्रियों को वापस कर दी जाएगी।