रामपुर रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खां की संपत्ति के बंटवारे के प्रक्रिया के तहत काफी मशक्कत के बाद शनिवार को स्ट्रांग रूम खोले गए। स्ट्रांग रूम खुलते ही अंदर का नजारा देख नवाब खानदान के वारिस और अधिकारियों की टीम चौंक गई।
दरअसल पिछले कई दिनों से स्ट्रांग रूम खोलने के प्रयास हो रहे थे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी। शनिवार को नवाब खानदान का स्ट्रांग रूम गैस कटर से काटा गया और फिर खोला गया।
नवाब खानदान के स्ट्रांग रूम के अंदर कुछ नहीं मिला। स्ट्रांग रूम में खजाना खाली था। इसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। स्ट्रांग रूम खुलने से पहले इसमें करोड़ों की संपत्ति बताई जा रही थी।
इससे पहले रामपुर रियासत के आखिरी नवाब रजा अली खां की संपत्ति के बंटवारे के प्रक्रिया के तहत 6 फरवरी को कोठी खासबाग में स्थित स्ट्रॉगरूम को कोर्ट कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में खोलने की कोशिश की गई थी। चाबियां नहीं होने पर स्ट्रांगरूम काटने के लिए गैस कटर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह गैस कटर से कट नहीं पाया था।