कानपुर: एक और जमाती व उसके संपर्क में रहने वाले व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि, अब तक दस मामले पॉजिटिव

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए तब्लीगी जमाती कोरोना संक्रमण के सबसे बड़े वाहक बनकर उभर रहे हैं। कानपुर में क्वारंटीन 91 जमातियों में सात के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद सोमवार को एक और जमाती व उसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। 


कानपुर में कोरोना के अब तक दस मरीज मिल चुके हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद दो और मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। कानपुर में कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या से हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मछरिया स्थित मस्जिद का जमाती और उसके संपर्क में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं कानपुर के पहले कोरोना पॉजीटिव 70 वर्षीय रोगी ने कोरोना को मात दे दी है। एनआरआई सिटी के रहने वाले बुजुर्ग की रिपोर्ट लगातार दूसरी बार निगेटिव आई है। 

उनका इलाज उर्सला में चल रहा था। आज उन्हें उर्सला से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित एक रोगी के ठीक होने के बाद अब कानपुर में संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है।