लॉकडाउन में धधक रही भट्यिां, 50 रुपये लीटर दूध की तरह खुलेआम बेची जा रही अवैध शराब, आरोपी गिरफ्तार

लॉकडाउन में भी मेरठ के खादर इलाके में पुलिस की साठगांठ से धड़ल्ले से भट्टिया धधक रही हैं। जहां पर जहरीली शराब तैयार हो रही हैं। जहरीली शराब बेचने का एक वीडियो रविवार को वायरल हो गया है। जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन में खलबली मच गई है।


हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिनइस वीडियो से साफ जाहिर है कि जहरीली शराब बेचने वाले युवक को कानून का कोई ख़ौफ नहीं हैं। 

यह वीडियो परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के बागो गांव का बताया है। जहरीली शराब बेचने वाला युवक दो ड्रम लेकर बैठा हुआ है। जिसमें वो एक-एक लोटा भरकर पॉलिथीन के पैकेट बनाकर दे रहा है। इस जहरीली शराब को लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है।

शराब बेचने वाला युवक बार-बार लोगों से कह रहा है कि वह अपने घरों से बर्तन लेकर आएं। क्योंकि पॉलिथीन बहुत कम बची हैं। किला परीक्षितगढ़ मवाना में अन्य जगहों से भी पॉलिथीन लॉकडाउन होने के चलते नहीं मिल रही हैं। युवक शराब बेचते समय बार-बार लोगों से कह रहा है कि शराब की कोई कमी नहीं है, घबराने की जरूरत नहीं है।